रोहतक : शिक्षा विभाग में एमआईएस पोर्टल पर तबादला सूचना ऑनलाइन करना शिक्षकों को रास नहीं रहा है। कहीं पोर्टल पर ऑप्शन शो नहीं करता तो कहीं खाता नहीं खुलने जैसी शिकायतें मुख्य वजह है। यही नहीं शिक्षकों के पासवर्ड चोरी हो रहे हैं तो पोर्टल एकाउंट हैक किया जा रहा है। शिक्षक ही अपने साथियों के एकाउंट ओपन कर तबादला सेंटर भर रहे हैं। इस संबंध में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिठाल के राजनीति विज्ञान के लेक्चरर जयभगवान ने हर समाधान पर पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है। ऑनलाइन की गई शिकायत में कहा गया है कि मैंने ऑनलाइन आवेदन किया था। रोहतक का होने के कारण आसपास के केंद्र भरे थे। इसके बाद पोर्टल खोलने का कई बार प्रयास किया, मगर नहीं खुला। शुक्रवार को आवेदन का अंतिम दिन था। स्कूल प्राचार्य से बात की तो जिला शिक्षा अधिकारी ने नया पासवर्ड जारी कर दिया। पोर्टल खोला तो इसमें झज्जर के स्टेशन भरे गए थे। किसी ने मेरा पासवर्ड चुरा कर अकाउंट हैक किया और उसमें गलत सेंटर भर दिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.