हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त सभी 72 स्टडी सेंटर बंद कर दिए गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजीसी की नई गाइड लाइन के तहत ये आदेश जारी किए हैं। ऐसे में इन 72 स्टडी सेंटरों पर नामांकन कार्य भी नहीं किए जा सकेंगे। लिहाजा विश्वविद्यालय को दूरवर्ती शिक्षा विभाग से होने वाली करोड़ों की कमाई भी बंद हो जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय के इस आदेश ने सभी स्टडी सेंटरों में हलचल मचा दी है। कुलसचिव डॉ. अनिल पुंडीर ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास आदेश आए हैं जिसके बाद स्टडी सेंटरों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। दूरवर्ती शिक्षा विभाग के लिए आगामी योजनाएं बनाई जा रही हैं। इस पर चर्चा शुरू की जा चुकी है।
नए सत्र में नहीं होंगे एडमिशन :
सभी स्टडी सेंटर में मौजूदा समय में परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। मगर, विश्वविद्यालय के आदेशों के बाद प्रदेश का कोई भी स्टडी सेंटर नए छात्रों को एडमिशन नहीं दे पाएगा। कुलसचिव डॉ. अनिल पुंडीर ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास यूजीसी से आदेश आए हैं। यूजीसी के आदेशों के आधार पर कार्रवाई की गई है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.