** जो वेकेंसी रोक दी गई वो अब प्रत्येक जोन में ओपन कर दी जाएगी
** लेकिन ये सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ही लागू होगा। उच्च विद्यालयों में सभी वेकेंसी पोर्टल पर शो नहीं करेगी
पानीपत : नई ट्रांसफर पॉलिसी में विकल्प न मिलने से परेशान
प्राध्यापकों ने सोमवार को चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने पूरे विकल्प खुल जाने का आश्वासन
देकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि दो दिन और बढ़ा दी है।
ट्रांसफर पॉलिसी में
शिक्षकों का तबादला करने के लिए विकल्प मांगा गया है। एमआइएस पोर्टल पर
तबादले का विकल्प पूरा न खुलने से परेशानी हो रही थी। हरियाणा प्राध्यापक
एसोसिएशन के प्रधान (हसला) रविंद्र डिकाडला व अन्य प्राध्यापक वरिष्ठ
अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। दोपहर में
सचिवालय में वित्त आयुक्त पीके दास से मुलाकात की। पॉलिसी में आ रही
परेशानियों के बारे में अवगत कराया। शाम लगभग 4.30 बजे शिक्षा विभाग के
निदेशक पीसी मीणा से मिले। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे कहा कि शिक्षक बुधवार
तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो वेकेंसी रोक दी गई वो अब प्रत्येक जोन
में ओपन कर दी जाएगी लेकिन ये सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ही लागू
होगा। उच्च विद्यालयों में सभी वेकेंसी पोर्टल पर शो नहीं करेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.