भिवानी : प्रदेश के लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। कारण भी साफ है
18 मई को बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है, वहीं 20 मई को
दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है। प्रदेश में एक दशक के बाद
पहली बार एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट की पगबाधा
ङोलनी होगी। एक अनुमान के अनुसार अकेले बारहवीं कक्षा में यह संख्या करीब
70 से 80 हजार तक होने की संभावना है। विदित है कि पिछले एक दशक से
विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट शब्द ही नहीं था। उनका प्रदर्शन खराब
होने पर रि-अपीयर ही आता था। अब फिर से ऐसा होने जा रहा है। हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार परीक्षाओं के दौरान कई बड़े बदलाव किए
गए और इसके बावजूद इस बार दोनों ही कक्षाओं का परिणाम गत वर्ष के बराबर ही
रहने जा रहा है। सूत्रों की माने तो बारहवीं कक्षा का परिणाम करीब 63 फीसद
एवं दसवीं कक्षा का परिणाम करीब 50 फीसद रहने की संभावना है। बता दें कि
इस बार शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने कई बदलाव किए थे। मसलन परीक्षा केंद्रों की
संख्या में कमी कर दी गई। इसके साथ ही सीटिंग प्लान में बदलाव किया गया।
पहली बार उसी स्कूल के स्टाफ को उसी परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाई गई।
बारहवीं का 65 तो दसवीं का परिणाम 50 फीसद रहने का अनुमान
एक विषय में
फेल होने वालों को पहली बार दिया जाएगा कंपार्टमेंट हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड ने इस बार एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट
देने का प्रावधान किया गया है। इससे अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों
को रि अपीयर दिया जाएगा। कंपार्टमेंट वाले छात्रों का आंकड़ा करीब 70 से
80 हजार माना जा रहा है। हालांकि वास्तविक तथ्य तो कल ही सामने आएंगे। इस
बार की परीक्षाओं में दोनों कक्षाओं में करीब सात लाख 51 हजार छात्र बैठे
थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.