** हरियाणा के चार मॉडयूल अपनाना चाह रहे कई राज्य
चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी और दूसरी
नीतियां दूसरे राज्यों को रास आने लगी हैं। सात राज्य पॉलिसी का मॉडल समझने
की कोशिश कर चुके। अब जून के पहले सप्ताह में मानव संसाधन विकास मंत्रलय
की अगुवाई में चंडीगढ़ में सातों राज्यों के शिक्षा सचिव शिक्षा सुधारों पर
करेंगे।
केंद्रीय सचिव के नेतृत्व में दो व तीन जून को होने वाली बैठक
में हरियाणा अपने चार मॉडयूल का प्रस्तुतिकरण देगा। इन मॉडयूल में वोकेशनल
ट्रेनिंग, स्कूल लीडरशिप ट्रेनिंग, स्किल पास बुक और कैचअप कार्यक्रम शामिल
हैं। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात,
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना हमारी ऑनलाइन
ट्रांसफर पॉलिसी को अपनाना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.