फरीदाबाद : जेबीटी की नियुक्ति का मामला
शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के बीच फंस गया है। मौलिक शिक्षा विभाग इस उलझन में
है कि इन शिक्षकों को उन शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्ति दी जाए जहां
पर शिक्षकों की भारी कमी है। या फिर ग्रामीण क्षेत्र में। जिला मौिलक
शिक्षा विभाग की तरफ से इस उलझन से ही निदेशालय को पत्र लिखकर अवगत भी
कराया गया है। हालांकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल आबंटित करने की बात कही थी। गौरतलब है कि
ग्रामीण-शहरी क्षेत्र को मिलाकर 249 राजकीय प्राथमिक स्कूल हैं। इसमें शहरी
क्षेत्र में स्कूलों की संख्या अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र में 106 स्कूलों
में 150 पद खाली हैं। ऐसे में 646 जेबीटी की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में
करना असंभव लग रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान चत्तर सिंह के
अनुसार शहरी क्षेत्र में शिक्षकों के पद बहुत खाली हैं। विभाग को यहां
शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए। उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत के
अनुसार शिक्षामंत्री के आदेशानुसार सभी शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण
क्षेत्र के स्कूलों में करनी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.