नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ा
रहे शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों की सोमवार से क्लासेज लगने जा रही हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् दिल्ली (एससीईआरटी) ने 15 मई
से 25 जून तक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके
तहत प्रवक्ता (पीजीटी) शिक्षकों को पांच दिन तो माध्यमिक स्तर के शिक्षकों
(टीजीटी) को चार दिन का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना होगा। एससीईआरटी
तकरीबन 40 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने जा रहा है। प्रशिक्षण
कार्यक्रम को लेकर डिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डायट) के
प्रधानाचार्य अनिल तेवतिया ने बताया कि सिर्फ पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के
लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पूरी दिल्ली में
क्षेत्रवार 40 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। टीजीटी और पीजीटी
शिक्षकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षकों
को प्रशिक्षित करने के लिए 20 से 25 प्रशिक्षकों का एक ग्रुप बनाया गया है।
इसमें एनसीईआरटी, डीयू, जामिया, जेएनयू के विशेषज्ञ प्रोफेसर, शिक्षा
निदेशालय और एससीईआरटी के रिटायर्ड प्रधानाचार्य शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.