.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 12 May 2017

स्कूलों में 23 मई से होंगी गर्मियों की छुट्टियां

चंडीगढ़ : हरियाणा में दिनोंदिन तेजी से बढ़ते जा रहे तापमान के बीच बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। सभी सरकारी स्कूल 23 मई से 25 जून तक बंद रहेंगे। प्रदेश में कई जगह अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में दोपहर को स्कूल से लौटते समय बच्चों के बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराने लगा है। इसलिए शिक्षा विभाग ने 23 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी। हालांकि छुट्टियों के दौरान बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर समर कैंप लगाए जाएंगे। प्रदेश के सौ से अधिक सरकारी स्कूलों में एक से पांच जून तक पांच दिवसीय समर कैंप लगाया जाएगा जिनमें छठी से 12वीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.