** 31 मई तक है सेवा जारी रखने का पत्र, विभाग रेगुलर भर्ती की बना रहा योजना
रोहतक : प्रदेश के उच्च विद्यालय हायर
सेकेंडरी स्कूलों में संविदा पर लगे 3000 के करीब कम्प्यूटर लैब सहायकों की
नियमित भर्ती की जाएगी। नियमित भर्ती प्रक्रिया के तहत ठेके पर लगे लैब
सहायकों को फिलहाल 31 मई तक सेवा देनी होगी। जल्द ही नए आदेश आने के बाद
नियमित भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विभाग पहल शुरू करेगा। वहीं
जैसे-जैसे अंतिम तारीख करीब रही है, सहायकों में बेरोजगार होने की चिंता
बढ़ने लगी है, क्योंकि शिक्षा विभाग ने हाल ही में पत्र जारी कर 31 मई 2017
को इनकी सेवाएं समाप्त करने की बात कही है।
एक तरफ सरकार जहां डिजिटल
इंडिया डिजिटल हरियाणा की बात कर रही है, वहीं लैब सहायकों के हटने के बाद
यह सपना कैसे पूरा हो पाएगा, इस पर सवाल खड़ा हो गया है। कम्प्यूटर लैब
सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सरकार से फैसले पर पुनर्विचार
किए जाने की मांग की है। हाईस्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल बताते
हैं कि प्रदेश के कम्प्यूटर लैब सहायकों को एक प्रक्रिया के तहत नियुक्ति
दी गई थी। वही अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पीके दास ने बताया कि पदों को
खत्म नहीं किया जा रहा है। रेगुलर पाेस्ट बनाने के लिए विभाग को कहा है।
प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही लैब सहायकों को राहत भरी खबर मिलेगी। लैब
सहायकों की नियमित प्रक्रिया के तहत भर्ती की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.