** कुवि ने जारी की दाखिला अधिसूचना प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे दाखिले
** 31 मई कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई तक चलेगी काउंसिलिंग
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से सात विश्वविद्यालय के
नॉन साइंस पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन प्रवेश
परीक्षा के लिए विद्यार्थी 17 मई से आवेदन शुरू होगी। आवेदन विश्वविद्यालय
की वेबसाइट केयूके एडमिशन डॉट पर 31 मई तक किए जा सकेंगे। कॉमन प्रवेश
परीक्षा 14 से 19 जून तक चलेगी। सात विश्वविद्यालयों में काउंसिलिंग जून
माह में शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। प्रदेश में पहली बार कॉमन दाखिला के
तहत दाखिले होने जा रहे हैं।
इन विषयों के लिए कुवि करेगा दाखिले :
विद्यार्थी इस शैक्षणिक सत्र में एमकॉम, एमए अर्थशास्त्र, एमबीए दो वर्षीय,
एमएसडब्ल्यू, एमए जनसंचार, एमएससी जनसंचार एवं पत्रकारिता, एलएलएम, एमए
राजनीति शास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमए अंग्रेजी, एमए हंिदूी, एमए इतिहास,
एमए भूगोल, एमएससी भूगोल, एमपीएड, एमपीईएस, एमए मनोविज्ञान आदि पाठ्यक्रमों
के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगा। पाठ्यक्रमों की कक्षाएं सभी विवि
में 20 जुलाई से शुरू होंगी। 1इन विवि के लिए होगी परीक्षा : विद्यार्थी
कुवि, मदवि रोहतक, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, भगत फूल सिंह महिला
विश्वविद्यालय खानपुर, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, इंदिरा गांधी
विश्वविद्यालय मीरपुर और
चौधरी देवीलाल विवि सिरसा में दाखिल ले सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.