सोनीपत : अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहे
कंप्यूटर शिक्षकों को राहत मिलने जा रही है। 31 मई के बाद भी राज्य में
उनकी सेवाएं अभी जारी रहेंगी। रोजगार सुरक्षित रहने से दो लाभ होंगे। पहला
विद्यार्थियों की कंप्यूटर शिक्षा की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी दूसरा
शिक्षकों को रोजगार से भी वंचित नहीं होना पड़ेगा।
विभाग की ओर से अभी
यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें इस बार कितने महीनों के लिए रखा जाएगा।
इससे पूर्व विभाग ने उनका अनुबंध सिर्फ दो महीने के लिए बढ़ाया था।
कर्मचारियों की मांग पर सरकार द्वारा अब रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया को
दिसंबर तक करने का आश्वासन भी दिया गया है। विदित हो कि शिक्षकों की मांगों
को लेकर एक शिष्टमंडल ने हाल ही में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से
मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने शिक्षक वर्ग को राहत प्रदान करने का
आश्वासन दिया था। सोनीपत में करीब 350 कंप्यूटर शिक्षक लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय
है कि कंप्यूटर शिक्षकों के 8 महीनों के संघर्ष के बाद सरकार द्वारा
हाईकोर्ट में रोजगार बहाल करने का शपथ पत्र दिया था। हाईकोर्ट ने फैसला
सुनाया था कि जब तक पदों पर स्थाई भर्ती नहीं होती तब तक कंप्यूटर लैब
सहायकों का अनुबंध बढ़ाया जाए, लेकिन विभाग द्वारा कभी दो तो कभी तीन महीने
का अनुबंध किया जा रहा है, जिससे असुरक्षा का माहौल बना है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.