सिरसा : पिछले एक सप्ताह से गर्मी की अधिक मार जनजीवन पर भारी पड़ रही है,
जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी दो दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर
दिया है। आज से जिला भर के स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए है।
लागू रहेगा। जो आगामी 29 मई से लेकर 30 मई तक जिला के सभी सरकारी व निजी
स्कलों में अवकाश रहेगा। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान में मामूली से
गिरावट नजर आई है, लेकिन यह गिरावट गर्मी से राहत देने में उपयुक्त नहीं
है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती
जा रही है, जिसका असर बच्चों पर अधिक पड़ने लगा है। दोपहर के समय गर्मी का
प्रचंड रूप बच्चों के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो
रहा है। इसी के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन की और से जिला के तमाम
सरकारी व निजी स्कूलों में आगामी दो दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व स्कूल
प्राचार्यों को निर्देश दिये कि वे आगामी 29 व 30 मई को सभी सरकारी व गैर
सरकारी स्कूलों में अवकाश होने के कारण बंद करवाना सुनिश्चित करें। ये आदेश
सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे।
रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री तक आंका
गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.