नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने बहुप्रतीक्षित स्नातक सहित अन्य
कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन तिथि की घोषणा कर दी है। स्नातक में लगभग
60 हजार सीटों व बाकी कोर्स में आवेदन के लिए डीयू की दाखिला समिति बहुत
पहले से नीति बना रही थी। डीयू के रजिस्ट्रार से प्राप्त जानकारी के अनुसार
डीयू में स्नातक स्तर की आवेदन प्रक्रिया 22 मई को शुरू होने जा रही है,
जबकि स्नातक स्तर पर वह विषय, जिनकी प्रवेश परीक्षा होती है और परास्नातक
और एमफिल पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू होने वाली है।
हालांकि, डीयू ने अब तक किसी भी कोर्स के आवेदन की अंतिम तिथि घोषित नहीं
की है। यही नहीं डीयू ने ओपन डेज, दाखिला नीति, आवेदन की फीस सहित अन्य
जानकारी जल्द देने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.