चंडीगढ़ : हरियाणा के 52 सौ कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों पर लटक रही
तलवार फिलहाल हट गई है। सरकार ने छह महीने के लिए इनका अनुबंध बढ़ाने पर
मुहर लगा दी है। 1 जुलाई से शुरू होने वाला अनुबंध 31 दिसंबर को खत्म होगा।
शिक्षा विभाग जून में सेवा विस्तार आदेश जारी करेगा। फिलहाल सरकारी
स्कूलों में 26 सौ कंप्यूटर शिक्षक और इतने ही लैब सहायक सेवाएं दे रहे
हैं, जिनका अनुबंध 31 मई को खत्म हो जाएगा। जून में इन्हें बगैर वेतन के
गुजारा करना होगा। 1 जुलाई से सेवा विस्तार के बाद यह शिक्षक काम पर लौट
आएंगे। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि कंप्यूटर
शिक्षा छात्रों के लिए अहम है। इसलिए सरकार ने शिक्षकों का अनुबंध छह महीने
के लिए बढ़ाने का फैसला कर लिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा इस
संबंध में मंजूरी दे चुके। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब एक
माह पहले ही कंप्यूटर शिक्षकों के सेवा विस्तार को सैद्धांतिक तौर पर
मंजूरी दे दी थी। बावजूद इसके 31 मई से पहले इन शिक्षकों को सेवा विस्तार
नहीं दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.