** बेटियों ने फिर मारी बाजी, इस बार भी 9.5 फीसद ज्यादा छात्रएं हुईं पास
** शीर्ष चार में तीन बेटियां तीन टॉपर चंडीगढ़ से
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को 12वीं
कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार भी लड़कियां आगे रही हैं। शीर्ष चार
की सूची में तीन छात्रएं हैं। कुल 87.50 फीसद छात्रएं पास हुई हैं, जो
छात्रों के मुकाबले 9.5 फीसद अधिक हैं। 500 में से 498 यानी 99.6 फीसद अंक
लेकर नोएडा के एमिटी स्कूल की कला संकाय की छात्र रक्षा गोपाल ने देशभर में
पहला स्थान प्राप्त किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कला वर्ग की छात्र ने
टॉप किया है। आमतौर पर टॉपर्स में विज्ञान संकाय का ही दबदबा रहता था। चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल की विज्ञान संकाय की छात्र भूमि सांवत ने 497 अंक
लेकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। चंडीगढ़ के भवन विद्या मंदिर
स्कूल के छात्र आदित्य जैन और इसी स्कूल की छात्र मन्नत लूथरा ने 496 अंक
प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों कॉमर्स
संकाय से हैं। पिछले वर्ष जहां कुल छात्र-छात्रओं में से 83.05 फीसद पास
हुए थे, वहीं इस बार 82.02 फीसद पास हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.