** राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालरम में दो जेबीटी शिक्षक अपनी जगह दूसरी महिलाओं को भेजते थे।
** जांच टीम ने स्कूल में की पूछताछ तो खुली पोल
घरौंडा (करनाल) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालरम में दो जेबीटी शिक्षक अपनी
जगह दूसरी महिलाओं को भेजते थे। शिकायत के बाद स्कूल पहुंची शिक्षा विभाग
की टीम की जांच में मामले की पोल खुल गई। जांच में प्राथमिक पाठशाला में और
भी खामियां पाई गई है, जिनकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से
एसडीएम को भेजी जाएगी।
गांव कालरम के प्राइमरी स्कूल में चौथी कक्षा को
पढ़ाने की जिम्मेदारी जेबीटी अध्यापक सतीश कुमार की थी, जबकि पांचवीं कक्षा
की जिम्मेदारी स्कूल इंचार्ज देवेंद्र सिंह को दी गई थी। आरोप है कि दोनों
ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर दो महिलाओं को लगाया
हुआ था। शिकायत के बाद एसडीएम वर्षा खंगवाल द्वारा जांच अधिकारी संतोष आर्य
के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। टीम ने वीरवार को
पाठशाला पहुंचकर स्कूल में कार्यरत जेबीटी टीचर व स्कूल इंचार्ज देवेंद्र
सिंह, सतीश कुमार और सुमित कुमार से सवाल-जवाब किए। पाठशाला में चल रहे
गड़बड़झाले पर अध्यापकों के बयान के बाद जांच टीम कक्षाओं में पहुंची और
बच्चों से उनके टीचर के बारे में पूछा। स्कूली बच्चों ने शिक्षकों का सारा
खेल सामने रख दिया। चौथी कक्षा के छात्रों ने बताया कि उन्हें रश्मि मैडम
पढ़ाती है, जबकि पांचवी कक्षा के बच्चों ने प्रीति मैडम का नाम लिया। जांच
अधिकारी संतोष आर्य, देवा सिंह व हरदीप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की
जांच रिपोर्ट बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एसडीएम को भेजी
जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.