.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 30 May 2017

एक जून से होंगी इग्नू की परीक्षाएं

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जुलाई सत्र की परीक्षाएं 1 जून से शुरू हो रही हैं, जो 24 जून तक चलेंगी। इग्नू प्रशासन का दावा है कि विवि पहली बार 18 कार्यकारी दिवसों में परीक्षा का आयोजन करेगा, जबकि इग्नू ने पहली बार केंद्रीय विद्यालय में 1034 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इग्नू के जुलाई सत्र के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए तकरीबन छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा को लेकर इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहला चरण सुबह 10 से एक बजे तक और दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि विवि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन हॉल टिकट देगा। परीक्षार्थी विवि की बेवसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा के दिन डाउनलोड किए गए हाल टिकट के साथ पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। कैदियों के लिए इस बार जेल में 100 परीक्षा केंद्र बनाया है। वहीं, 23 परीक्षा केंद्र विदेश में भी बनाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.