फरीदाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने प्रदेश सरकार
पर शिक्षा को गर्त में धकेलने का आरोप लगाया है। अभाविप के विभाग संयोजक
दामोदर भारद्वाज ने कहा कि सरकारी की गलत नीतियों के कारण आज स्कूलों में
पढऩे वाला नौनिहाल बिन किताबों के पढ़ाई कर रहा है। चार माह बीत जाने के
बाद भी अभी तक शिक्षा विभाग नौनिहालों को किताबें उपलब्ध नहीं करा पाया है।
अभाविप ऐसी नीतियों की घोर निंदा करती है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
विभाग संयोजक दामोदर भारद्वाज ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत
प्रदेश सरकार स्कूल के पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को फ्री किताबें
देने का निर्णय लिया है लेकिन योजना को सही क्रियान्वयन अभी तक नहीं हो
पाया है। जिसके कारण सरकारी स्कूलों में अप्रैल माह में शुरू शैक्षणिक सत्र
के बाद जुलाई माह में भी किताबें नहीं आ पाई है, जिसके कारण स्कूलों में
नियमित पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। अभाविप नेता ने बताया कि इस विषय को
लेकर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को अभाविप द्वारा पत्र भेजा गया है। जिसमें
अभाविप ने मांग की है कि नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द
किताबें उपलब्ध कराई जाए। ..DT
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.