** शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी की हिदायत
भिवानी : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा छठी से आठवीं तक रेशनेलाइजेशन की तैयारी पूरी कर ली है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को रेशनेलाइजेशन के बारे में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रेशनेलाइजेशन के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों की वास्तविक स्थिति जिला स्तर पर पहले से ही तैयार की जा चुकी है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार कक्षा छठी से आठवीं तक पहला सेक्शन 35 विद्यार्थियों का निर्धारित किया गया है। विद्यालय में 51 बच्चों की संख्या होने पर ही दूसरा सेक्शन बनाया जाएगा। इससे कम बच्चे अगर विद्यालय में होते हैं तो एक ही सेक्शन में काम चलाना होगा। इतना ही नहीं, विद्यालय में तीसरा सेक्शन 101 बच्चों की संख्या होने के बाद ही बनेगा। इससे कम विद्यार्थी होने पर दो सेक्शन ही रहेंगे। निदेशालय ने विद्यालय में अध्यापकों के पीरियड की संख्या भी निर्धारित की है। प्रत्येक सप्ताह 40 पीरियड होने पर एक अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। स्कूल में 44 पीरियड होने पर ही दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। स्कूल में पीरियड की संख्या 80 तक पहुंचती है तो तीसरे अध्यापक को भी तैनाती दी जाएगी। विद्यालय में चौथे शिक्षक की तैनाती के लिए भी 120 पीरियडों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने वाले विषयों के भी अलग-अलग पीरियड तय किए गए हैं।
जल्द होगी पीरियड के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती : डीईईओ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि जिले के सभी प्राइमरी व अपर प्राइमरी विद्यालयों में विद्यार्थी व शिक्षकों की संख्या की सूची तैयार कर ली गई है। निदेशालय से पत्र प्राप्त हो चुका है। जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में रेशनेलाइजेशन की नीति के तहत पीरियड के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.