रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं और 12वीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 15 जनवरी से पहले घोषित करने की योजना है। इसलिए मार्किंग में लगे शिक्षकों पर जल्द से जल्द मार्किंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
हालांकि अगले तीन चार दिन में दसवीं की मार्किंग पूरी हो जाएगी। अधिकारियों का भी कहना है कि मार्किंग पूरी होने के 20 दिन बाद परिणाम घोषित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों का भी कहना है कि विद्यार्थियों के हित में वे जल्द से जल्द मार्किंग प्रक्रिया पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हसला जहां 13 दिसंबर तक 12वीं की मार्किंग पूरी करने का दावा कर रहा है वहीं दसवीं की भी 12 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
29 नवंबर से शुरू हुई थी 12वीं की मार्किंग:
हसला के विभिन्न मांगों के चलते 8 नवंबर को परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्किंग का बहिष्कार किया था। 29 नवंबर से उन्होंने मार्किंग शुरु की थी। विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग युद्धस्तर पर जारी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.