जींद : हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ की बैठक नेहरू पार्क में हुई। बैठक में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष कर्मपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीन हजार लैब सहायकों को 20 माह से वेतन नहीं दिया गया और टीचरों को भी चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में कंप्यूटर टीचर एवं लैब सहायक 30 दिसंबर को नेहरू पार्क में मिलेंगे और शहर में प्रदर्शन करेंगे। वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवार बदहाली में जीने को मजबूर हैं। लैब सहायकों की समस्याओं को लेकर विधायकों, सांसदों व मंत्रियों व मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। करनाल व सिरसा में मुख्यमंत्री ने वेतन देने के झूठे आश्वासन दिए। पूरे प्रदेश में कंप्यूटर लैब सहायक धरने प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में उन्होंने कहा कि लैब सहायकों को मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उनका वेतन डीसी रेट के हिसाब से दिया जाए व सीधे उनके खातों में डाला जाए। इस अवसर पर नीरज, सविता, संजय कुमार, सज्जन कुमार, महाबीर, रणबीर, राकेश शर्मा, सुरेंद्र नैन, विक्रम सिंह, विकास, राजीव कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, जयवीर, रामनरेश, रवींद्र आदि मौजूद थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.