चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों में क्लर्कों समेत ग्रुप तीन के 21000 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी। विभागों, बोर्डों, निगमों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास ये पद भरने का आग्रह पत्र भेज दिया है। वैसे तो आयोग के पास 25000 पदों का आग्रह पत्र भेजा गया था मगर कुछ विभागों ने योग्यता में बदलाव नहीं किया और आयोग ने चार हजार पद लौटा दिए। अब विभाग नियमों में योग्यता का बदलाव करेगा। उसके बाद ये पद आयोग के पास भेजे जाएंगे। अब माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से बहुत जल्द 21000 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। शेष चार हजार पदों का विज्ञापन बाद में जारी होगा।
ग्रुप तीन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो बार अफसरों की बैठक कर चुके हैं। उन्होंने गोहाना रैली में 65000 नौकरियों पर भर्ती करने का ऐलान किया था। इनमें ग्रुप चार (डी) के करीब 16000 और ग्रुप तीन के 25000 पद शामिल हैं। ग्रुप चार के पदों का विज्ञापन मुख्य सचिव की तरफ से कभी भी जारी हो सकता है। ग्रुप चार के आवेदन रोजगार विभाग लेगा जबकि ग्रुप तीन के आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग लेगा। आयोग के पास रिक्त पद भरने का आग्रह पत्र भेजने की समीक्षा मुख्य सचिव पीके चौधरी कर रहे हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.