हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड ने प्रदेश में कैटेगरी-1 के तहत 8,763 पदों के लिए उन उम्मीदवारों के साक्षात्कार 22 दिसंबर से शुरू कर 12 फरवरी तक समाप्त करने की योजना बना ली है, ताकि फरवरी में इस भर्ती का रिजल्ट हर हाल में घोषित किया जा सके। बोर्ड सचिव के मुताबिक मेवात जिले को छोड़ कैटेगरी 1 के तहत जून 2013 में एचटेट करने वालों की साक्षात्कार प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू कर 12 फरवरी तक समाप्त करने का निर्णय लिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर संबंधित पूर्ण विवरण जारी कर दिया है। संबंधित आवेदक 18 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, करनाल व फरीदाबाद में साक्षात्कार केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती पिछले वर्ष दिसंबर महीने में निकाली गई थी, एक दशक की अन्य सभी जेबीटी भर्तियों की तरह यह भर्ती भी निरंतर विवादों में उलझी रही।
आगे क्या : चुनाव हुए तो अंतिम परिणाम भी लेट
सूत्रों की मानें तो मेवात कैडर के 1107 जेबीटी पदों के साक्षात्कार 20 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे। इसलिए हो सकता है मेवात जिले की भर्ती का रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जा सके। वहीं कैटेगरी 1 के इंटरव्यू 12 फरवरी तक चलेंगे। अगर इसी दौरान लोक सभा चुनाव की घोषणा हो जाती है तो इस भर्ती के अंतिम परिणाम में भी देरी हो सकती है। db
आगे क्या : चुनाव हुए तो अंतिम परिणाम भी लेट
सूत्रों की मानें तो मेवात कैडर के 1107 जेबीटी पदों के साक्षात्कार 20 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे। इसलिए हो सकता है मेवात जिले की भर्ती का रिजल्ट इसी महीने घोषित किया जा सके। वहीं कैटेगरी 1 के इंटरव्यू 12 फरवरी तक चलेंगे। अगर इसी दौरान लोक सभा चुनाव की घोषणा हो जाती है तो इस भर्ती के अंतिम परिणाम में भी देरी हो सकती है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.