हिसार : ज्वाइनिंग की बाट जोह रहे जिले के पीजीटी शिक्षकों की खुशी उस समय काफूर हो गई, जब जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ शिक्षकों को ज्वाइन करने से रोक दिया। इसके पीछे विभाग की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि उन शिक्षकों के पास ऑरिजनल सर्टिफिकेट नहीं थे। उधर, शिक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति अभी मेवात कैडर में हुई है और उनके सर्टिफिकेट अभी उन्हीं के पास है। शनिवार व रविवार को डिपार्टमेंट में अवकाश है, तो वह सर्टिफिकेट कैसे लाए। विभाग ने अभी स्पष्ट भी नहीं किया है कि शिक्षक कब तक ज्वाइन कर सकते हैं।
यह है मामला
प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन था। तब तक इस भर्ती के परिणाम को घोषित करने पर रोक लगी हुई थी। शुक्रवार को ही कोर्ट ने इस परिणाम घोषित करने पर पर लगी रोक को हटाया है। उधर विभाग द्वारा रातों रात ही चयनित उम्मीदवारों को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइन करने का आदेश जारी कर दिया गया। सूचना पाकर चयनित उम्मीदवार शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इनमें कुछ शिक्षक भी शामिल थे, जो पहले मेवात कैडर में हुई भर्तियों में चयनित हो चुके थे। मगर जिला शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को मेवात कैडर में चयनित शिक्षकों को ज्वाइन कराने से इंकार कर दिया। पाबड़ा निवासी दिनेश के मुताबिक उसने पिछले दिनों हुई मेवात कैडर की भर्ती में ज्वाइन किया था। क्योंकि ये आदेश रातों रात ही हुए। इस कारण से वह सर्टिफिकेट वहां से नहीं ला सका। उधर शनिवार व रविवार को सरकारी अवकाश भी है। उधर, विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट आदेश नहीं है कि ज्वाइनिंग के लिए कितना समय दिया जाएगा। उसके अलावा कई उम्मीदवार और भी है, जिन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.