हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिला प्रक्रिया जारी है। पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 24 दिसंबर को होगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 4, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 9, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 6, एनवायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग में 9, फूड टेक्नोलॉजी में 4, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में 10, बायो एंड नैनो टेक्नोलॉजी में 3, फार्मास्यूटिकल साइंसिज में 13, केमिस्ट्री में 3, एप्लाइड फिजिक्स में 10, मैथेमेटिक्स में 1, एडवर्टाइजिंग मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन में 4, एप्लाइड साइकोलॉजी में 7, रिलीजियस स्टडीज में 2 और फिजियोथैरेपी में 4 सीटें हैं। आरक्षित वर्गों के लिए भी नियमानुसार सीटें निर्धारित हैं।
23 तक लिए जाएंगे आवेदन पत्र
कुलसचिव ने बताया कि आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। 27 दिसंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 10 जनवरी, 2014 से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रत्येक विभाग में एक- एक यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप रहेगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.