जींद : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने मांगों के स्थायी समाधान तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है। प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व वरिष्ठ उपप्रधान महमूद हसन ने बताया कि आज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देने के लिए मांग को लेकर शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन से मिला था।
मुलाकात में प्रधान सचिव महोदया ने विचार करने व शीघ्र पत्र जारी करने का एक बार फिर आश्वासन ही दिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्राध्यापक व हाई स्कूल हेडमास्टर्स के पदों पर पदोन्नति, प्राध्यापक पदों पर अध्यापन व हाई स्कूल हेडमास्टर्स के पदों पर पदोन्नति, प्राध्यापक पदों पर अध्यापक विषय की शर्त हटाना, मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को द्वितीय श्रेणी का दर्जा व 5400 ग्रेड पे एवं प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति कोटा 50 प्रतिशत तय करने, टीजीटी को 5200 ग्रेड पे, मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों की एसीआर बारे खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अधिकृत करने पर समय तय नहीं किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.