कैथल : शिक्षा विभाग द्वारा बिना किसी नियम कायदे के मनमाने तरीके से खंड कैथल के अनेक अध्यापकों को राजौंद खंड के स्कूलों में तबादले करने के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने उपायुक्त एनके सोलंकी के माध्यम से एक मांगपत्र मुख्यमन्त्री को भेजा। इसमें मांग की गई कि बिना किसी नियम कायदे के मनमाने तरीके से खंड कैथल के अनेक अध्यापकों को राजौंद खंड के दूर दराज के स्कूलों में तबादले करने से इन स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो गई है।
शिक्षा सत्र के अंत में अध्यापकों के चले जाने से वहां के बच्चों को पढ़ाई में कठिनाइर्ं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस पूरी लिस्ट को रद किया जाए ताकि शिक्षा सत्र के अन्त में अध्यापकों के चले जाने से वहां के बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला कोषाध्यक्ष बुटा सिंह व खंड सचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा को बदहाली की दिशा में ले जा रही है। खंड्र कैथल में अध्यापकों के सैकड़ों पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं। उन्हें भरने की बजाय सत्र के मध्य में अध्यापकों को दूरदराज के स्कूलों में तबादले करके परेशान किया जा रहा है। शिक्षा विभाग राजौंद व बबैन खंडों को मॉडल बनाने के नाम पर स्कूली शिक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। वास्तव में यह सारी कवायद विभाग को पीपीपी मॉडल के तहत लाकर विभाग को निजी हाथों में सौंपने की साजिश है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.