पानीपत : आरोही मॉडल व किसान आदर्श विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2014-15 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने वाले छात्र छात्रएं ओएमआर शीट पर प्रवेश परीक्षा देंगे। परीक्षा में अव्वल प्राप्तांक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को इस स्कूलों में दाखिला मिलेगा।
गुड़गांव स्थित राज्य शैक्षणिक प्रशिक्षण व अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) के मुख्यालय में बीते 2 दिसंबर को आरोही मॉडल व किसान आदर्श विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। शिक्षा महकमे के प्रधान सचिव सुरीना राजन की मौजूदगी में दोनों मॉडल स्कूलों के प्रवेश परीक्षा लेने के संबंध में अधिकारियों को हिदायत दी गई। नौवीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए 9 फरवरी 2014 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया कि लेटलतीफी से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष अब फरवरी माह के दूसरे रविवार को ही परीक्षा का आयोजन किया जाए। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2014 निर्धारित की गई है। 100 अंकों की परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। एक एक घंटे के दो पेपर होंगे। प्रथम पत्र में गणित, मानसिक योग्यता व तर्क शक्ति की परीक्षा होगी। प्रत्येक पेपर 20-20 अंक का होगा। 40 अंकों के दूसरे पेपर में हिंदी व अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न के पांच सेट तैयार कराए जाएंगे। एक घंटे के बाद ओएमआर शीट ले ली जाएगी। छात्र दोनों पेपर बिना किसी गैप के देंगे।
निदेशालय ने भेजा पत्र
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रवेश परीक्षा को लेकर भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, पानीपत, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, यमुनानगर, रोहतक, झज्जर व करनाल के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र (19/78-2008 एसई(4))भेजा गया है। पत्र के मुताबिक परीक्षा देने का मौका उसी विद्यार्थी को मिलेगा जो वर्तमान में सरकारी स्कूलों में आठवीं व 10वीं कक्षा में शिक्षा हासिल कर रहा है। दूसरे स्कूलों के परीक्षा देने को इच्छुक छात्र अलग से बोर्ड मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें परीक्षा में बैठने का अधिकार हासिल होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.