फतेहाबाद : रेशनेलाइजेशन के तहत फतेहाबाद जिले के लगभग 25 अध्यापकों का तबादला किए जाने से अध्यापक वर्ग में रोष व्याप्त है। अध्यापकों के साथ किए गए इस अन्याय के खिलाफ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड प्रधान राजपाल मिताथल, सचिव सुरजीत दुसाद व रामनिवास ठाकर बस्ती ने बताया कि रेशनेलाइजेशन के तहत फतेहाबाद जिले के लगभग 25 अध्यापकों का अप्रैल-मई 2013 की छात्र संख्या के अनुसार तबादला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के निदेशक ने वर्तमान छात्र संख्या के अनुसार रेशनेलाइजेशन करने को जिला मौलिक अधिकारी को पत्र लिखा था लेकिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने फतेहाबाद के अध्यापकों के साथ धोखा किया।
अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने 31 जुलाई 2013 के अनुसार छात्र संख्या मानकर पोस्ट दिखाई गई है, पहले 31 जुलाई 2013 के अनुसार छात्र संख्या न मानकर अध्यापकों का तबादला दूर दराज इलाके में कर दिया जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यदि अध्यापकों के साथ न्याय नहीं किया तो जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.