चंडीगढ़ : शुक्रवार को हाईकोर्ट में शिक्षक भर्तियों से जुड़ी याचिका खारिज हुई, शनिवार को छुट्टी के दिन शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों को आनन-फानन में ज्वाइन करवा दिया। सिरसा, पानीपत और रेवाड़ी में ही 400 से ज्यादा की ज्वाइनिंग कराई गई। शिक्षकों की ज्वाइनिंग रोक शुक्रवार को ही हटी थी।
उधर, हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले विजय बंसल का कहना है कि सरकार ने आनन-फानन में इसलिए ज्वाइन करवाया, क्योंकि वे सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले थे। छुट्टी के दिन जिस तेजी के साथ ज्वाइनिंग की यह प्रक्रिया की गई। वो असामान्य व संदेह पैदा करने वाली है। वे सुप्रीम कोर्ट में जरूर चुनौती देंगे।
इन विषयों के टीचरों को कराया ज्वाइन:
पानीपत की डीईओ शीला बलहारा ने बताया कि जिले में शनिवार को केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, पॉलीटिकल साइंस, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी और सोशयोलॉजी सब्जेक्ट के 72 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी गई। इसी तरह सिरसा में 194 व रेवाड़ी में 250 शिक्षकों को ज्वाइन कराया गया। दूसरे जिलों में भी ज्वाइनिंग करवाई गई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.