चंडीगढ़ . कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) की लापरवाही ने यूनिवर्सिटी से बीसीए करने वाले सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में डाल दिया है। बीसीए फस्र्ट ईयर के पेपर चंडीगढ़ की सड़कों पर बिखरे हुए पाए गए। लापरवाही की इंतहा ये है कि केयू के वीसी प्रो. डीडी संधूू, रजिस्ट्रार प्रो. केएल रल्हन और कंट्रोलर एग्जामिनेशन हुकम सिंह तीनों को ही पेपर गुम होने की जानकारी नहीं है। सड़क पर बिखरे पड़े इन पेपरों को कबाड़ी उठा कर लेकर जा रहे थे। यूनिवर्सिटी में लॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कंप्यूटर्स का पेपर चार दिसंबर को हुआ है। जिनमें से करीब 50 पेपर इस समय दैनिक भास्कर कार्यालय में मौजूद हैं।
एक इवेंट कवरेज के लिए निकली दैनिक भास्कर की टीम ने सड़क से गुजरते हुए कुछ कागज बिखरे हुए देखे जो देखने में आंसर शीट लगे। इन्हें कबाड़ी उठा कर ले जा रहे थे। भास्कर टीम ने वापस जाकर उन्हें रोका और देखा तो पेपर बीसीए फस्र्ट ईयर के थे। उद्योग पथ पर सेक्टर-30 की ओर से गिरे इन पेपरों से कई गाडिय़ां गुजर चुकी थीं, जिससे कुछ पेपर डैमेज भी हो गए थे। देखने पर करीब पचास पेपर दैनिक भास्कर टीम को मिले। ऐसे ही कई पेपर गुम भी हो सकते हैं। इनके रोल नंबर की सीरीज दो लाख से शुरू होती है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डीडी संधू और रजिस्ट्रार प्रो. केएल रल्हन को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। पेपर पंचकूला स्थित गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर वन में बने नोडल सेंटर के हो सकते हैं। पंचकूला में बनने वाले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सभी सेंटर्स के पेपर सेंटर बंद होने के बाद पंचकूला सेक्टर वन स्थित नोडल सेंटर में भेज दिए जाते हैं। वहां से यूनिवर्सिटी और फिर ओरिजनल रोल नंबर सील करने के बाद स्पॉट एवाल्यूशन सेंटर में भेजे जाते हैं। सड़क पर बिखरे हुए पेपर सील किए गए हैं।
जानकारों के मुताबिक प्रिंसिपल की सुपरविजन में ही स्पॉट एवाल्यूशन होती है। कई बार टीचर्स रात में घर पर चेकिंग के लिए पेपर ले जाते हैं। संभव है कि पेपर उसके बाद रास्ते में गिर गए हों। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीसीए के करीब ढाई हजार स्टूडेंट्स हैं।
"हमारे पास किसी भी सेंटर से इस संबंध में सूचना नहीं आई है। ये बहुत गंभीर मामला है। फिलहाल हम इस सूचना से ही हैरान हैं।"--प्रो. केएल रल्हन, रजिस्ट्रार, केयू
"अभी तक हमें किसी ने ये जानकारी नहीं दी कि पेपर गुम हुए हैं। पता लगाते हैं कि पेपर सड़क तक कैसे पहुंचे। संभवत : किसी टीचर से पेपर रास्ते में गिर गए होंगे।"--प्रो. हुकम सिंह, परीक्षा नियंत्रक, केयू
"मैं हैरान हूं ये जानकर कि ऐसा कुछ हुआ है। हमारे पास फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। इसकी तुरंत इंक्वायरी कराएंगे कि ये हुआ कैसे।"-- प्रो. डीडी संधू, वीसी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.