गुडग़ांव : सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई में होने वाली दिक्कतों के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद छेड़ दी है। विभाग ने सर्वे कराकर उन बिंदुओं की पहचान की है कि कहां शिक्षकों को समस्याएं आती हैं।
सर्वे में 11 मुख्य मुद्दे सामने आए हैं। इन्हीं मुद्दों पर सोमवार को स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी ) में शिक्षा वित्तायुक्त सुरीना राजन, हरियाणा सेकंडरी विद्यालय एजुकेशन के निदेशक चंद्रशेखर, एससीईआरटी निदेशक स्नेहलता व कई अन्य विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की।
वित्तायुक्त सुरीना राजन ने बताया कि इन 11 मुद्दों को कैसे दूर किया जाए इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई जा रही है। इसमें शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों को ही शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग इसके अलावा स्कूलों में शुरू किए गए वोकेशनल कोर्सेज पर भी काम कर रहा है। इसी संदर्भ में बैठक का आयोजन भी किया गया है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.