चंडीगढ़: देश की नंबर यूनिवर्सिटी का खिताब पाने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी नए साल (1 जनवरी 2014) को एक और रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। नए साल से पीयू एग्जामिनेशन सिस्टम को पूरी तरह हाईटेक कर देगी। रोल नंबर से लेकर डीएमसी (डिटेल मार्क्सशीट) संबंधी हर समस्या का हल विद्यार्थियों को घर बैठे होगा। ऐसा सिस्टम शुरू करने वाली पीयू देश की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी। पीयू में अब हर काम के लिए 2 से 5 दिन का अधिकतम समय लगेगा।
पीयू में रजिस्ट्रर्ड 3.50 लाख विद्यार्थियों को अब पीयू के प्रशासनिक ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. परविंदर सिंह की अगुवाई में आजकल एग्जामिनेशन ग्रिवेंस मॉनिटर (सिटीजन चार्टर) को फाइनल टच दिया जा रहा है। जानकारी अनुसार, नए साल में पीयू कुलपति प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर के हाथों इस सिस्टम की लांचिंग की जाएगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.