सोनीपत : जिले के महलाना गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में कार्यरत जेबीटी अध्यापक अजय पालीवाल ने जहर खा लिया। स्कूल स्टॉफ ने अध्यापक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर बलवान सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हेड मास्टर की प्रताड़ना से ही तंग आकर अजय ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया।
अजय पालीवाल राजकीय उच्च विद्यालय में प्राइमरी विंग में शिक्षक हैं। उनके परिजनों ने बताया कि अजय पिछले कई दिनों से काफी परेशान चल रहे हैं। उधर, स्कूल में ही कार्यरत एक अध्यापिका का कहना है कि स्कूल के हेडमास्टर बलवान सिंह पूरे स्टाफ को नाजायज तरीके से परेशान कर रहे हैं और बदसलूकी भी करते हैं।
सदर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि महलाना स्कूल के अध्यापक को जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके होश में आने के बाद बयान लिए जाएंगे और आगामी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, हेड मास्टर बलवान सिंह से काफी प्रयास के बाद संपर्क नहीं हो सका। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.