भिवानी : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लिखित परीक्षा व एचटेट के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबंधित स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस संबंध में सीबीएसई संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की अपील की है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लिखित परीक्षा आगामी 19 जनवरी को होनी है। हालांकि इसमें बदलाव की कोशिशें भी की जा रही हैं। 1सीबीएसई के संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधिकारी ने इस संबंध में चंडीगढ़, मोहाली व हरियाणा में स्थित सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को पत्र क्रमांक के.मा.शि.बो, क्षेत्र.का.,92009201 जारी किया है। इसमें क्षेत्रीय अधिकारी ने लिखा है कि प्रदेश सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को अधिकृत किया है। बोर्ड प्रशासन 19 जनवरी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा व 1 व 2 फरवरी को एचटेट की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि उक्त दोनों परीक्षाओं के संचालन में शिक्षा बोर्ड प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लिखित परीक्षा के संचालन की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस परीक्षा में लगभग आठ लाख उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है। एक ही दिन और और एक ही सत्र में यह परीक्षा संचालित करने के फैसले के चलते बोर्ड अधिकारी परेशान हैं। एक ही दिन में आठ लाख उम्मीदवारों के बैठने के लिए परीक्षा केंद्रों की भी काफी कमी महसूस हो रही है। इसी वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सहारा लिया जा रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.