चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अतिथि अध्यापक संघ को आश्वस्त किया है कि गेस्ट टीचर को कानूनी प्रक्रिया के तहत नियमित करने के लिए सरकार रास्ता तलाश रही है। कानूनी अड़चन न आने पर उन्हें नियमित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन संघ के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को चंडीगढ़ में हुई वार्ता के दौरान दिया। संघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अतिथि अध्यापकों के विरुद्व स्थायी शिक्षक ज्वाइन नहीं करेंगे। अगर किसी विशेष मामले में ज्वाइनिंग होती है तो इसके साथ ही गेस्ट टीचर को दूसरे स्कूल में खाली पद पर नियुक्त करने के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। संघ ने बैठक के दौरान यह भी मांग रखी कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता, सरकार पूरा वेतन प्रदान करे। इस पर मुख्यमंत्री ने हामी नहीं भरी, हालांकि वह पांच से सात प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी के लिए तैयार थे, जिस पर संघ पदाधिकारियों ने असहमति जता दी। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के अध्यक्ष अरुण मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ बैठक सकारात्मक रही है। उम्मीद है कि भविष्य में उनके नियमितीकरण को लेकर कोई बाधा नहीं आएगी। संघ पदाधिकारी पंद्रह दिन बाद दोबारा मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर सोमवार को हुए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्य सचिव पीके चौधरी, प्रधान सचिव शिक्षा सुरीना राजन सहित संघ व शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.