भिवानी : हैरान न हो जी,शिक्षा बोर्ड कार्यालय कहीं स्थानांतरित नहीं हो गया है। ये तो शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का पता बदला है। शिक्षा बोर्ड के अधिकांश कार्य आनलाइन होने की वजह से अब वेबसाइट का नया एड्रेस सबको जानना जरूरी है।
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अपनी वेबसाइट को इंडिया रिजल्ट्स कंपनी से अपडेट करवाया है। इसी के चलते वेबसाइट का एड्रेस भी चेंज हो गया है। अब तक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hbse.ac.in थी। लेकिन अब नए अपडेड के बाद इस वेबसाइट का नया एड्रेस www.bseh.org.inकर दिया गया है। अब एचटेट, एनरोलमेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लिखित परीक्षा से संबंधित तमाम कार्य इस नए एड्रेस पर ही होंगे। बोर्ड प्रशासन का प्रयास है कि नई वेबसाइट पर कुछ नई सुविधाएं और उपलब्ध करवाई जाएं। इसी के चलते अपडेट का कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि एचटेट में लाखों भावी शिक्षक आवेदन करते है और इसके लिए तमाम आवेदन आनलाइन किए जाने है। इसी तरह एचटेट की तर्ज पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लिखित परीक्षा के लिए भी आनलाइन रोलनंबर जारी किए जाएंगे और परीक्षा से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इससे प्रदेश के सभी छात्रों को आनलाइन सुविधा दी जाएगी और उन्हे बोर्ड मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। खासकर महिलाओं को राहत मिलेगी। क्योंकि उन्हे बोर्ड मुख्यालय भिवानी से आवागमन करने में कई बार सुबह से शाम हो जाती थी और उनकी सुरक्षा को लेकर भी अभिभावकों को चिंता होती थी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.