फरीदाबाद : कोहरे का कहर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। अभी विंटर वेकेशन में पांच दिन शेष है। ऐसे में कुछ दिन ठिठुरते हुए नौनिहालों को स्कूल जाना पड़ेगा।
अभिभावक एकता मंच ने सर्दी को देखते हुए छुट्टी करने की मांग की है। जिससे बच्चों को परेशानी से बचाया जा सके। सुबह बच्चों को जगाने में भी अभिभावकों को परेशानी होती है। कोहरे की वजह से स्कूलों में उपस्थिति भी घट गई है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में भी उपस्थिति घटेगी। सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। हाल ही में शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर आधे घंटे की स्कूल खोलने की अवधि बढ़ा दी गई थी। जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा। अभिभावक एकता मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट एन एल जांगिड़ कहते हैं कि सर्दी से बच्चों को दो चार न होना पड़े। इसे ध्यान में रखकर वें टर वेकेशन के शेड्यूल में परिवर्तन करना चाहिए। कोहरे में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी परेशानी बढ़ जाती है। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं। जिन्हें छोडऩे अभिभावकों को जाना पड़ता है। एनएच पांच निवासी अनन्या कहती हैं कि सर्दी में काफी परेशानी होती है। बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए सुबह ही जगना पड़ता है। बिजली जाने की स्थिति में समस्या अधिक बढ़ जाती है। स्कूल के समय में परिवर्तन होना चाहिए। जिससे नियमित रूप से बच्चे भी स्कूल जा सकें। db
1 comment:
WINTER VACATION KABSE HAI HR ME
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.