चंडीगढ़ : प्रदेश भर के मास्टरों द्वारा विधायकों व मंत्रियों के आवास पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर बृहस्पतिवार को ब्रेक लगने की उम्मीद बंध गई है। मास्टर वर्ग के 8 दिसंबर से जारी आंदोलन को देखते हुए शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने खुद मोर्चा संभाला है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन से वह वीरवार दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक करेंगी। इसमें कई मांगों पर सहमति बन सकती है।
शिक्षा मंत्री व एसोसिएशन के बीच बैठक 12 बजे सचिवालय में शुरू होगी। इसमें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इसमें भाग लेने जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री के समक्ष हाई स्कूल हेडमास्टर व लेक्चरर की पांच वर्ष से अटकी पड़ी प्रमोशन, लेक्चरर प्रमोशन में अध्यापन विषय की शर्त हटाना, मिडल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर व कार्य शक्तियां जल्द सौंपना, बढ़ा हुआ ग्रेड पे देना, प्रधानाचार्य पदोन्नति में 50 प्रतिशत कोटा, एसीआर लिखने की पावर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपना व एसीपी के लिए प्रमाण पत्र पंचकूला मुख्यालय को भेजने की शर्त हटाना इत्यादि मुद्दे उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ता सफल रही तो आंदोलन खत्म करने की घोषणा वीरवार को ही कर दी जाएगी। अब तक एसोसिएशन हिसार में विधायक संपत के आवास पर, कैथल में उद्योग मंत्री रणदीप सिंह के आवास पर प्रदर्शन कर चुकी है। आगामी कार्यक्रम 22 दिसंबर को अंबाला में विधायक विनोद शर्मा, 26 दिसंबर को रेवाड़ी में बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव व 29 दिसंबर को गन्नौर में स्पीकर कुलदीप शर्मा के आवास पर प्रदर्शन करने का है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.