फतेहाबाद : विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं खाने के प्रति साफ-सफाई को लेकर विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है। स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे-मील से पहले व बाद में हाथ धुलवाने के लिए विभाग ने जिले के सभी स्कूलों में बजट भेज दिया हैं।
विभाग की ओर से जिले के स्कूलों के लिए पौने तीन लाख रुपये का बजट आया हैं। बजट स्कूलों के संबंधित डीडीओ के खाते में डाल दिया गया हैं। डीडीओ अपने खाते से पैसा निकलवाकर अपने स्कूल में बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन आदि का प्रबंध करेगा।
विभाग ने सभी स्कूलों में दस रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से बजट दिया हैं। विभाग द्वारा मिड-डे-मील खाने से पहले व बाद में हाथ धोने के लिए एक विद्यार्थी पर दस रुपये महीना खर्च आता हैं।
बीमारियों से होगा बचाव
अक्सर देखने में आता था कि बच्चे जब खाना खाते थे तो कई बार तो उन्हें साफ पानी मिल भी नहीं पाता था। और कुछ बच्चे जल्दी के चक्कर में क्लासों से सीधे ही खाने के लिए निकल पड़ते थे। इससे बीमारियां फैलने का भय भी बना रहता था। साबुन से हाथ धोने के बाद खाना खाने से बीमारियों से भी बचाव होगा।
स्कूलों में बजट भेजा जाएगा : इंचार्ज
जिला मौलिक शिक्षा विभाग में मिड-डे-मील की इंचार्ज लिपिक मुकेश रानी ने कहा कि विभाग की ओर से बच्चों के हाथ धोने का बजट आया हैं। जिसको स्कूलों के संबंधित डीडीओ के खाते में बजट जल्दी ही डाल दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.