** चंडीगढ़ में अधिकारियों से मिलकर शीघ्र लागू करने का किया आग्रह
फरीदाबाद : प्रदेश के गवर्नमेंट स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल नियुक्त किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्कूल्स लेक्चरर्स एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत किया है।
शनिवार को चंडीगढ़ में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। उन्हें इसे शीघ्र लागू करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कण्वा ने बताया कि इससे काफी लाभ होगा। प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में वाइस प्रिंसिपल स्कूल को सुचारू रूप से चला सकेंगे। कई तरह के कामकाज में प्रिंसिपल को काफी सहूलियत मिलेगी। लंबे समय से एसोसिएशन केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर वाइस प्रिंसिपल के पद के सृजन की मांग कर रहे थे। शिक्षा विभाग की नई व्यवस्था से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रामसा) के तहत लागू की जाएगी। जिससे सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपलों की कार्य कुशलता को बढ़ाया जाएगा। उन पर गैर शैक्षणिक कार्यों के बोझ को भी कम किया जाएगा। 20 साल से भी अधिक समय से एक ही पद पर कार्य कर रहे लेक्चरर्स का मनोबल भी बढ़ेगा। इन सीनियर लेक्चरर्स को एक सम्मान जनक पद पर काम करने का मौका मिलेगा। प्रदेश में सरकार शिक्षा में टू टियर सिस्टम को लागू करने का प्रयास कर रही है। जिसके तहत एक से आठवीं और 9वीं से 12 वीं कक्षा के स्कूलों को दो भागों में किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली लेक्चरर्स को 9 वीं से 12 वीं की पढ़ाई सौंपने की बात कही जा रही है। ऐसा हुआ तो लेक्चरर्स की भूमिका बढ़ जाएगी। उन्हें वाइस प्रिंसिपल का पद मिल जाने से वे अपने को सहज भी महसूस करेंगे। हालांकि लेक्चरर्स के विरोध के वजह से अभी इसे लागू नहीं किया जा सका है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.