हिसार : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने रविवार को नलवा के विधायक प्रो. संपत सिंह के आवास का घेराव किया। मास्टर वर्ग ने आरोप लगाया कि विधायक ने हसला की सभी मांगें जायज बताकर विवादित बयान दिया है जिससे मास्टरों में रोष है। सैकड़ों महिला व पुरुष टीचर्स करीब तीन घंटे से अधिक विधायक आवास के सामने बैठे रहे। प्रो. संपत सिंह आवास पर मौजूद नहीं थे। एसोसिएशन सदस्य उन्हें मौके पर बुलाए जाने और मास्टर वर्ग के सामने अपने दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगने की बात को लेकर अड़े रहे। मौके पर पुलिस भी तैनात रही, मगर प्रदर्शन शांतिप्रिय रहा। जब तक विधायक आवास पर नहीं पहुंचे उन्होंने रागिनी, चुटकले व गीत का सिलसिला शुरू कर दिया।
प्रदर्शन करने पहुंचे मास्टर वर्ग एसोसिएशन के सदस्यों से जब विधायक की गैर मौजूदगी में कृष्णा संपत को ज्ञापन देने के लिए बात की तो वे विधायक को ही ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें चाहे रात तक क्यों न बैठना पड़े वे विधायक को ही ज्ञापन देंगे। उनके रूबरू होकर बात भी करेंगे कि टीचिंग प्रोफेशन को जानते हुए भी उन्होंने विवादित बयान दिया। इससे पहले सुबह 11 बजे से मास्टरों की एचएयू के गेट नंबर चार के सामने के पार्क में मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद पैदल प्रदर्शन करते हुए विधायक के आवास पर पहुंचे थे।
रागिनी व चुटकलों का दौर चला
प्रदर्शन करने वाले मास्टरों को जब पता चला की विधायक फिलहाल आवास पर मौजूद नहीं है तो उन्होंने उनके घर के सामने ही रागिनी मंच लगा लिया। मास्टर लोकेश ने रागिनी शुरू की कि गुरुजन के सत्कार बिना, सही शिक्षा के अधिकार बिना, पॉलिसी मैं सुधार बिना हरियाणा नंबर वन कोन्यां। रोक दिए मास्टर के प्रमोशन, करना पड़ रहैया हामनै अनशन, सब्जेक्ट कंडीशन हटाए बिना, यू भेद भाव मिटाए बिना, एसीपी जिले में लाए बिना हरियाणा नंबर वन कोन्यां।
12 तक वार्ता कराने का आश्वासन दिया
करीब साढ़े चार बजे विधायक संपत सिंह अपने आवास पर पहुंचे। मास्टर वर्ग ने उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के राज्य ित्त सचिव आर्य संजय ने बताया कि विधायक ने एक तरफा़ बात सुनकर बयान देने पर खेद जताया। उन्होंने बताया कि विधायक ने मौखिक रूप से शिक्षा मंत्री से 12 दिसंबर तक टेबल टाक करवाने का आश्वासन दिया। मास्टर वर्ग ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वे 15 दिसंबर को कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला के आवास पर प्रदर्शन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.