.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 9 December 2013

गुरुजी नहीं दे रहे अपने दैनिक शैक्षणिक कार्य का हिसाब

** नब्बे फीसद विद्यालयों में दैनिक डायरी अपडेट का कार्य ठप
भिवानी : बच्चों को होमवर्क नहीं करने पर गुरुजी की डांट पड़ना स्वाभाविक है, मगर यहां तो गुरुजी ही अपना वर्क ठीक ढंग से नहीं करें तो क्या कहियेगा। कक्षा में गुरुजी ने बच्चों को कब- कौन सा लैसन पढ़ाया और घर पर करने के लिए क्या कार्य बच्चों को दिया। यह सब गुरुजी को याद रखने के लिए विभाग की तरफ से डायरी दी हुई हैं, मगर इसके बावजूद भी गुरुजी अपने दैनिक शैक्षणिक कार्य का हिसाब नहीं दे रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि विभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान भी इस तरह की खामियों को उजागर होने के बाद शिक्षकों को चेतावनी दे चुके हैं, मगर इस पर भी गुरुजी का रवैया शायद नहीं सुधर रहा है।
भिवानी जिले में लगभग साढ़े 13 हजार शिक्षक 1147 राजकीय स्कूलों में तैनात हैं। इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों में सैकड़ों शिक्षकों के पद भी रिक्त ही पड़े हुए हैं। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने कक्षा पहली से बारहवीं तक पढ़ाने वाले सभी वर्गो के टीचरों को दैनिक डायरी मुहैया करवाई हुई है। डायरी के माध्यम से शिक्षा विभाग भी यह सुनिश्चित करना चाहता है कि शिक्षक ने बच्चों को किस दिन क्या सिखाया है। इससे फायदा यह भी होता है कि शिक्षक को खुद भी यह मालूम रहता है कि उसने किस दिन बच्चों को कौन सा पाठ पढ़ाया और उसकी दिनभर की शैक्षणिक गतिविधियां भी क्या रही
कोताही पर एसीआर भी हो सकती है खराब : सिवाच
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच का कहना है कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक को दैनिक डायरी मुहैया करवाई हुई है। सिवाच ने बताया कि सभी खंड शिक्षा व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि वे औचक निरीक्षण के दौरान दैनिक डायरी को देखना न भूलें। अगर कोई शिक्षक दैनिक डायरी को अपडेट नहीं करता है तो उसका विवरण उसकी एसीआर में दर्ज किया जाएगा, जिसका उसे बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
शैक्षणिक कार्यो के अलावा लिया जा रहा अन्य काम: कासनिया
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान जंगबीर कासनिया का कहना है कि शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा विद्यालय में ही 14 प्रकार के अन्य कार्यो को भी सुनिश्चित करना पड़ता है, इनमें मुख्य रूप से विद्यालय को खुलवाया, बच्चों के बैंक खाते का हिसाब, मिड डे मील मुख्य रूप से शामिल हैं। शिक्षकों पर शैक्षणिक कार्य के अलावा भी कार्यो का दबाव इतना रहता है कि कई बार दैनिक डायरी का लेखन सुनिश्चित कर पाना मुश्किल हो जाता है।                     dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.