सिरसा : चौधरी देवीलाल टाउन पार्क में सिरसा के अनुबंधित अध्यापक संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बलवंत सिंह ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि 11 जुलाई को तीन वर्ष की पॉलिसी को शुरू करवाने के लिए शिक्षा सदन पंचकूला पर होने वाले प्रदर्शन में सिरसा के अतिथि अध्यापक भारी संख्या में पहुंचेंगे। संघ के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों में कार्यरत 1500 अतिथि अध्यापक सरकार द्वारा अध्यादेश की गई तीन वर्ष की पॉलिसी की सभी शर्तों को पूरा करते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभी तक पालिसी को लागू करने की प्रकिया को शुरू नहीं किया। जबकि अन्य विभागों को नियमित करने की प्रकिया शुरू कर दी है। प्रांतीय नेता सुधीर बैन ने कहा यदि शिक्षा विभाग ने शीघ्र ही गेस्ट टीचरों को नियमित किया तो संघ आंदोलन को उग्र कर देगा। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आंदोलन को समर्थन करने का फैसला किया है। 20 जुलाई को रोहतक में होने वाली रैली में भी अतिथि अध्यापक बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.