सिरसा : इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय में शिक्षा दाखिले के प्रति विद्यार्थियों में बेहद अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। नेशनल कॅालेज में स्थित मुख्य इग्नू सेंटर में विद्यार्थी दाखिला फार्म लेने विभिन्न कोर्सों की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया में जिले से करीब 300 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। केंद्र समन्वयक प्रो. एच के लाल ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न दूरवर्ती शिक्षा कोर्सों के लिए नए सत्र की आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई थी जबकि लेट फीस के साथ 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सेंटर प्रत्येक रविवार को खुलता है।
उन्होंने बताया कि इग्नू पत्राचार दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि काम-काजी व्यक्ति अन्य विद्यार्थी जो अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इसका लाभ उठा सकते हैं। इग्नू इस सेवा के लिए बहुत कम फीस उच्च स्तर की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। हर कोई घर बैठे-बैठे पढ़ाई कर सकता है। विश्वविद्यालय सभी कोर्सों के लिए दो बार प्रवेश करवाता है। दो बार परीक्षाएं जून दिसंबर में आयोजित की जाती है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.