हिसार : पात्र अध्यापक संघ ने जेबीटी भर्ती परिणाम घोषित कराने की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। संगठन के प्रदेश संयोजक पवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2012 में हरियाणा सरकार को आदेश जारी किए थे कि 365 दिनों में 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती की जाए। इन आदेशों के बाद उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन भर्ती का परिणाम लंबित है। इससे जेबीटी पात्र अध्यापक असमंजस की स्थिति में हैं।
नौ जुलाई को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ द्वारा दिए गए निर्णय में बिना वेरीफिकेशन भर्ती का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इस निर्णय से पात्र अध्यापकों में भारी निराशा है। संघ ने निर्णय लिया है कि जेबीटी पात्र अध्यापकों को कानूनी लड़ाई लड़ने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। इस संबंध में शीघ्र ही आर-पार की लड़ाई की घोषणा की जाएगी। पवन ने सभी पात्र अध्यापकों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस लड़ाई में साथ दें ताकि हाईकोर्ट में अच्छी पैरवी की जा सके। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.