पंचकूला : प्रदेश के लैब सहायक अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करेंगे। लैब सहायक संघ के प्रधान सुरेंद्र सिंह के अनुसार, मंगलवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय तय हुआ है। वह सीएम को मांगपत्र सौंपकर जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की बात कहेंगे। इस मुलाकात के नतीजों के आधार पर ही संघ आगे की रणनीति तय करेगा।
गौरतलब है कि लैब सहायक 26 माह का वेतन देने और लेबर लॉ लागू करने को लेकर 13 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सुरेंद्र सिंह के अनुसार, सीएम से सकारात्मक जवाब मिलने पर संघ अपना आमरण अनशन खत्म कर देगा लेकिन अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यह अनशन जारी रहेगा।। उन्होंने बताया कि 26 महीनों से लैब सहायकों को वेतन नहीं मिला है। सरकार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें 6 महीने का वेतन 11 जुलाई तक दिए जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन बकाया वेतन के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया जा रहा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.