जींद : कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नेहरू पार्क में हुई। इसमें जिले के सभी कंप्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में स्कूलों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया। स्टेट कमेटी के प्रधान बलराम धीमान ने एक जुलाई से ही स्कूलों का बहिष्कार का आग्रह किया गया था, जो सफल रहा है। इस पर सभी कंप्यूटर शिक्षकों ने स्कूलों में कक्षाएं लगाने का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को कंपनियों के शोषण से मुक्त कर शिक्षा विभाग के अधीन किया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके, आईसीटी प्रोजेक्ट हरियाणा की सीबीआई जांच हो, सभी कंप्यूटर शिक्षकों के तबादले को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।
तमाम परेशानियों का सामना कर रहे शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं, लेकिन सरकार से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती और दोषी कंपनियों को बाहर कर उन्हें शिक्षा विभाग के अधीन नहीं लेती, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने मौके पर पहुंचकर जो कंप्यूटर शिक्षकों को आश्वासन दिया है वो इस पर उनका आभार जताते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.