रोहतक : मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके प्राचार्यों ने शनिवार से विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। शनिवार को पहले दिन जिले के प्राचार्य डीसी कार्यालय के प्रांगण में इकट्ठा हुए। यहां पर सभी ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।
हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले सभी प्राचार्य विरोध जा रहे हैं। संघ के जिला प्रधान महेंद्र शास्त्री ने बताया कि 7 जुलाई तक जिले के सभी प्राचार्य, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी काला फीता बांधकर ही काम करेंगे। 8 जुलाई को डीसी कार्यालय के प्रांगण में धरने पर बैठेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। मांगें मानी तो फिर प्रर्दशन करेंगे।
ये है मांगें
प्राचार्यों को यूपी, उत्तराखंड केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों के सामान 7,600 रुपए का ग्रेड पे तथा क्लास वन का दर्जा दिया जाए। इस समय स्कूल कैडर प्राचार्यों को 6,000 रुपए का ग्रेड-पे दिया रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.