हिसार : प्राथमिक शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। 7 अगस्त से शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर अनिश्चतकालीन धरना देने का फैसला किया है। जबकि चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने में कोताही बरती गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला प्रधान प्रदीप कौर ने संघ की सोमवार को लघुसचिवालय में हुई आपात बैठक में लगाए। आपात बैठक में सर्वसम्मति से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की मनमानी और नकारात्मक कार्यशैली के विरोध में 7 अगस्त से लघुसचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, जो मांगों को पूरा होने तक जारी रहेगा। पूर्व राज्य महासचिव सुरेश लितानी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की जिला स्तरीय मांगों को अधिकारी द्वारा बिना किसी आधार के बेवजह लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ अपने हक को लेकर जिला उपायुक्त तक गुहार लगा चुके हैं कि अपनी मांगों को लेकर उक्त अधिकारी की कार्यशैली के प्रति प्राथमिक शिक्षकों में रोष है। जिला प्रेस प्रवक्ता संदीप मलिक ने बताया कि बैठक में उक्त अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए फैसला लिया गया कि 7 अगस्त गुरुवार से लघु सचिवालय हिसार पर शाम तीन बजे से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.